![]()
मैंने हवाओं का कुछ ऐसा असर देखा है...
हरा भरा गुलिस्तान अब बंजरदेखा है...
हम तो कहते गए भाई-भाई उनको...
नजरों में उनकी मैंने बेपनाह जहर देखा है...
न जाने क्यों नफरत सी हो गयी है मुझे उनसे...
वतन से गद्दारी करतेमैंनेउन्हें जब से एक नजर देखा है...
बेघर हो गए है मेरे सारे भाई खुद अपने घरों से...
उनके घरों में अब दरिंदों का बसर मैंने देखा है..
घर में घुसकर ही दिखा जाते है वो हैवानियत अपनी..
उन हैवानों का कुछ इस कदर कहर मैंने देखा है...
रोता-बिलखता रह गया वो मासूम अपनी माँ के लिए...
दंगों का कुछ ऐसा दर्दनाक मंजर मैंने देखा है...
वक्त नहीं के किसी के भी पास अब औरों केलिए...
उनका घर से ऑफिस तक का सफ़रमैंने देखा है....
इंसान अब बन गया है पत्थर की मूरत यारों...
पत्थर का एक ऐसा ही आज मैंने शहर देखा है...
फिर कांपेगी रूह उन लोगों की हमारे नाम से ही...
उन हैवानो की आँखों में उनके कामों के अंजाम का डर मैंने देखा है...
वक्त आएगा और चूमेगा TIRANGA फिर से इस नभ को...
ख्वाब मैंने कुछ ऐसाशामों-सहर देखा है.................
|
---|
July 27, 2013
हरा भरा गुलिस्तान अब बंजर देखा है ।
Labels:
अनमोल वचन,
शुभकामनाएं,
सामाजिक,
स्वतन्त्रता दिवस
July 5, 2013
मेरी वापसी
नमस्कार, सुप्रभात मेरे प्यारे पाठकगण आज कई महीनों बाद मेरी वापसी मेरे ब्लॉग पर हुयी है। मैं इतने दिनों अपनी रीड़ में आई चोट के कारण बेड रेस्ट पर था , इसके इलाज और पढ़ाई में व्यस्त था। इसीलिए मैं इतने दिनों तक ब्लॉग से दूर था,
इसलिए आपसे माफी चाहूँगा। पर अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूँ इसीलिए मैंने अब ब्लॉग पर फिर से वापसी कर ली है।
Subscribe to:
Posts (Atom)